गोरखपुर परिक्षेत्र में कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की समीक्षा बैठक सम्पन्न

कुशीनगर।
28 अगस्त 2025 को पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री एस. चनप्पा, गोरखपुर परिक्षेत्र की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार मिश्रा की उपस्थिति में जनपद कुशीनगर के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों और शाखा प्रभारियों के साथ व्यापक समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य रूप से कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराधों की रोकथाम, डोल मेला एवं आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण और परम्परागत तरीके से मनाने, मिशन शक्ति/एंटी रोमियो स्क्वाड को सक्रिय करने, साइबर अपराध रोकथाम, तकनीकी संसाधनों का प्रभावी उपयोग, अवैध शराब/मादक पदार्थों व पशु तस्करी पर नियंत्रण, गैंगस्टर एक्ट एवं गंभीर अपराधों में सक्रिय कार्यवाही आदि विषयों पर दिशा-निर्देश दिए गए।
मुख्य निर्देश और बातें:
- पेशेवर और शातिर अपराधियों को सूचीबद्ध कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई।
- जनपद के टॉप-10 अपराधियों पर निरोधात्मक कार्रवाई और वांछित अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी।
- बीट प्रभारी एवं बीट आरक्षी नियमित गश्त व महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान।
- सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं के प्रसारण पर कठोर कार्रवाई।
- साइबर अपराध से संबंधित NCRP, JMIS और प्रतिबिम्ब पोर्टल पर प्रकरणों की नियमित निगरानी और समयबद्ध निस्तारण।
- साइबर सेल/साइबर थाना प्रभारी मय टीम द्वारा थानों के कर्मियों को डिजिटल फोरेंसिक, ऑनलाइन धोखाधड़ी और डेटा सुरक्षा पर प्रशिक्षण।
- जन शिकायती प्रार्थना पत्रों का पारदर्शी और त्वरित निस्तारण।
पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार मिश्रा ने कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, मिशन शक्ति, शराब एवं गौ तस्करी, गैंगेस्टर एक्ट आदि पर विस्तृत प्रस्तुति दी। पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री एस. चनप्पा ने उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और अधिकारियों को सतत तत्पर रहने के लिए निर्देशित किया।
- 11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से बालिका गंभीर घायल, रेफर*
- सड़क हादसे में सीतामढ़ी के मजदूर परिवार के पांच सदस्य घायल, कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती
- सुदामा वर्मा का दुःख नहीं सुन रही रामकोला पुलिस
- मैनपुर के आदित्यराज ने एसएससी सीपीओ परीक्षा में पाई सफलता, बने उप निरीक्षक
- डॉक्टर एन. बी. राय (फिज़िशियन) सेवा, समर्पण और सरलता के प्रतीक