सरकारी अस्पताल के बगल में चल रहा झोलाछाप डॉक्टरों का कारोबार


के oएनoसाहनी  देवरिया

देवरिया। जनपद मुख्यालय से लगभग 27 किलोमीटर दूर नौतन हथियागढ़ क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) तो स्थापित है, लेकिन यहाँ स्वास्थ्य सेवाओं की हालत चिंताजनक बनी हुई है। गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक केंद्र पर कुल 29 मरीजों की ओपीडी में जांच कर दवा दी गई। अस्पताल में फिलहाल दो डॉक्टर और दो लैब टेक्नीशियन (LT) तैनात हैं, जबकि प्रभारी डॉक्टर उस समय सीएमओ कार्यालय में बैठक के लिए गए थे।

सरकारी अस्पताल के बगल में चल रहा झोलाछाप डॉक्टरों का कारोबार

हैरानी की बात यह है कि अस्पताल से चंद कदम की दूरी पर ही बिना किसी मेडिकल डिग्री वाले लोग खुलेआम निजी प्रैक्टिस चला रहे हैं। ये फर्जी डॉक्टर ग्रामीणों और गरीब मजदूरों को आसान इलाज का लालच देकर मोटी कमाई कर रहे हैं। जांच के नाम पर खानापूर्ति की जाती है और दवाइयों में भी गुणवत्ता का अभाव है।

ग्रामीणों का कहना है कि जब अस्पताल मौजूद होते हुए भी उन्हें इलाज के लिए झोलाछाप डॉक्टरों पर निर्भर होना पड़े, तो यह सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं की पोल खोलता है।

गरीबों की जेब पर भारी इलाज

एक मजदूर ने बताया कि फर्जी डॉक्टर मामूली बुखार और पेट दर्द तक के इलाज में सैकड़ों रुपये वसूल लेते हैं। गंभीर बीमारी या टेस्ट के नाम पर मरीजों से हजारों रुपये ऐंठ लिए जाते हैं। “हमारी मजबूरी है कि नजदीक में यही सुविधा मिलती है, वरना जिला अस्पताल जाने में दिनभर लग जाता है,” ग्रामीणों ने शिकायत की।

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल

ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की लापरवाही से ही फर्जी डॉक्टरों का यह धंधा फल-फूल रहा है। यदि जिम्मेदार विभाग समय रहते कार्रवाई करें तो न केवल झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल कसी जा सकती है बल्कि ग्रामीणों को सही इलाज भी मिल पाएगा।

जिम्मेदारों की चुप्पी

इस मामले में स्थानीय लेखपाल सचिन शर्मा की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन गंभीर होता तो कब का अतिक्रमण मुक्त भवन और फर्जी क्लिनिक पर ताला लग चुका होता।

अब सवाल यह है कि आखिर जिलाधिकारी देवरिया और सीएमओ कब इस ओर ध्यान देंगे। ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन जागेगा और हथियागढ़ क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने के लिए ठोस कदम उठाएगा।

डॉक्टर  मुहम्मद जाकारिया ने बताया की यहाँ  स्वास्थ्य सेवाएं   बेहतर बनाया जा रहा है

रिपोर्ट – के. एन. साहनी, देवरिया


Related Post

Leave a Comment