श्री काशीनाथ साहनी : कुशीनगर पत्रकारिता का स्तंभ पुरुष


काशीनाथ साहनी पत्रकारिता का स्तंभ पुरुष

डॉ संपूर्णानंद मल्ल पूर्वांचल गाँधी

कुशीनगर की पत्रकारिता के आकाश में यदि किसी नक्षत्र को सबसे चमकदार माना जाए तो वह हैं श्री काशीनाथ साहनी। उनकी पहचान एक ऐसे पत्रकार के रूप में है, जिनकी कलम निष्पक्ष, निर्भीक, अडिग और अमिट है।

सरल, सौम्य और धैर्यवान स्वभाव के धनी श्री साहनी वर्ष 2004 से 2009 तक गोरखपुर के सांसद रहे योगी आदित्यनाथ के सहयोगी रहे। इसके उपरांत वे कुशीनगर से उनके मीडिया प्रभारी भी बने। आज वे “ओम पत्रिका” के संपादक, तथा “न्यूज़ 9” और “सच्ची रिपोर्ट” में क्रमशः स्टेट एवं मंडलीय प्रभारी की भूमिका निभा रहे हैं।

उनकी निष्पक्ष और बेबाक पत्रकारिता उनकी असली पहचान है। वे गरीब, बेरोजगार और बेसहारा लोगों की समस्याओं को समान रूप से अपनी कलम से उठाते हैं। सहजता, सरलता, ईमानदारी और अनुशासन उनके व्यक्तित्व के अनमोल गुण हैं।

डॉ. सम्पूर्णानंद मल्ल (पूर्वांचल गांधी) लिखते हैं –

“काशीनाथ साहनी जैसे ईमानदार और कर्मठ पत्रकार को यदि सूचना निदेशालय में हॉनरेरियम पद पर नियुक्त किया जाए, तो सिस्टम को एक सच्चा और ईमानदार चेहरा मिलेगा। उनका उत्थान केवल एक व्यक्ति का उत्थान नहीं, बल्कि पत्रकारिता की गरिमा का उत्थान होगा। जिसके पक्ष में पूर्वांचल गांधी उतर आएं, उसका निखरना निश्चित है।”

पत्रकार काशीनाथ साहनी कुशीनगर

डॉ. मल्ल के इस लेख ने न केवल काशीनाथ साहनी की भूमिका को रेखांकित किया है, बल्कि यह संदेश भी दिया है कि समाज और व्यवस्था को बदलने के लिए कलम ही सबसे बड़ी ताकत है।


Related Post

Leave a Comment