पडरौना : बाजार में लाखों की भीड़, पर शौचालय नदारद – मेहमानों के स्वागत में असुविधा


पडरौना : बाजार में लाखों की भीड़, पर शौचालय नदारद – मेहमानों के स्वागत में असुविधा

आई कैन न्यूज / पडरौना, कुशीनगर।
नगर पालिका क्षेत्र पडरौना विकास की दौड़ में खुद को बड़ा बाजार बताता है। छोटे-बड़े विद्यालयों से लेकर मार्केटिंग की तमाम सुविधाएं मौजूद हैं, लेकिन बुनियादी सुविधा सार्वजनिक शौचालय के अभाव ने नगर की छवि को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है।

नगर के व्यस्ततम चौक-चौराहों पर रोजाना हजारों की संख्या में बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और यात्री आते हैं। बाहर से आए मेहमान भी यहां खरीदारी और पठन-पाठन के लिए पहुंचते हैं। मगर विडंबना यह है कि अचानक शौच लगने पर उन्हें सुविधा नहीं मिल पाती।

सुभाष चौक पर वर्षों से बंद पड़ी शौचालय और नवनिर्माणाधीन बस स्टेशन में अधूरी व्यवस्था यात्रियों और आम नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। हालात यह हैं कि लोग शौचालय और मूत्रालय की तलाश में इधर-उधर भटकते हैं, और मजबूरी में अपमानजनक स्थिति का सामना करते हैं।

नगर की जनता का कहना है कि पडरौना नगर पालिका अध्यक्ष, सदर विधायक मनीष जायसवाल और सांसद विजय कुमार दुबे को इस बुनियादी समस्या पर ध्यान देना चाहिए। आखिरकार नगर विकास का मतलब केवल सड़कों और बाजार तक सीमित नहीं है, बल्कि मेहमानों और आम नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं देना भी आवश्यक है।

“जनता को अपना बना लो, सुविधा देकर दिल में बसा लो।”
यही संदेश आज पडरौना की गलियां और बाजार दे रही हैं।

गौरीशंकर की कलम से, आई कैन न्यूज


Related Post

Leave a Comment