पडरौना में लगेगी शुगर मिल, किसानों और युवाओं को मिलेगा बड़ा लाभ

कुशीनगर। जिले में औद्योगिक विकास को नई दिशा देने की तैयारी शुरू हो गई है। स्वराज क्रांति ग्रुप के चेयरमैन के.एल. शर्मा ने कहा है कि पडरौना में जल्द ही शुगर मिल स्थापित की जाएगी। इस परियोजना में उत्तर प्रदेश सरकार भी निवेश कर रही है।
श्री शर्मा ने बताया कि मिल के साथ डिस्टिलरी और अन्य सहायक इकाइयाँ भी लगाई जाएँगी। इससे गन्ना किसानों को बेहतर दाम और स्थायी बाजार मिलेगा, जबकि युवाओं के लिए रोजगार और उद्यमिता के अवसर खुलेंगे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि शुगर मिल के लिए आवश्यक भूमि का अधिग्रहण बरसात के बाद किया जाएगा। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी ताकि किसानों और स्थानीय लोगों को असुविधा न हो।
ग्रुप का दावा है कि इस परियोजना से हजारों किसानों को सीधा लाभ होगा और क्षेत्र में औद्योगिक विकास की राह खुलेगी। स्थानीय युवाओं को रोजगार के साथ तकनीकी प्रशिक्षण भी मिलेगा।
इसी दौरान श्री शर्मा ने यह भी कहा कि युवाओं के विकास और सशक्तिकरण के लिए भारतीय युवा क्रांति पार्टी का गठन किया गया है। इस पार्टी का उद्देश्य है कि युवाओं को सदस्यता दिलाकर प्रदेशभर में पदाधिकारियों की टीम बनाई जाए और आगामी विधानसभा चुनाव में हर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी उतारे जाएँ।
स्थानीय व्यापारी वर्ग का मानना है कि शुगर मिल और डिस्टिलरी से पडरौना कस्बे की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। किसान संगठनों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए कहा है कि यदि परियोजना समय से पूरी हुई तो यह कदम जिले की दशा और दिशा बदलने वाला साबित होगा।
रिपोर्ट – के.एन. साहनी