कुबेरस्थान–बतरौली–गंगउली–शिवपुर मार्ग गड्ढों में तब्दील, हादसों का खतरा बढ़ा
कुशीनगर। कुबेरस्थान से बतरौली, गंगउली होते हुए शिवपुर तक जाने वाली मुख्य सड़क अब सड़क कम, गड्ढों का मैदान ज्यादा लग रही है। पत्थर के बोल्डर से बनी यह सड़क जगह-जगह टूटकर जानलेवा साबित हो रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण आधा-अधूरा किया गया। कहीं 500-500 मीटर छोड़कर पक्कीकरण किया गया तो कहीं सिर्फ दिखावे भर की मरम्मत हुई। बरसात में यह मार्ग दलदल और हादसों का गड्ढा बन चुका है।
हरैया निवासी रामवृक्ष चौधरी ने कहा, “बरसात में सड़क पर बाइक चलाना जान से खेलने जैसा हो गया है। मरीजों को अस्पताल तक ले जाना बहुत मुश्किल हो गया है।”
बरहज गाँव के शिवपूजन गुप्ता बोले, “सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और पानी भरने से बच्चों को स्कूल भेजना भी खतरे से खाली नहीं है। कई बार लोग गिरकर घायल हो चुके हैं।”
अन्हारीबारी के मुन्ना यादव ने आक्रोश जताते हुए कहा, “सांसद और विधायक चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन सड़क को ठीक कराने की किसी को चिंता नहीं है। लोगों की उम्मीद अब टूट चुकी है।”
बालखंडी स्थान के डॉ. सुमंत पाण्डेय ने कहा, “अगर सांसद चाहते तो गाँव से होकर लिंक रोड में पड़े गड्ढों का नामोनिशान कब का मिट चुका होता, लेकिन लापरवाही साफ झलक रही है।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि मरीजों को अस्पताल ले जाना, बच्चों को स्कूल भेजना और किसानों को बाजार पहुँचाना अब रोज़ाना की चुनौती बन गया है।
गाँववालों ने स्थानीय विधायक, सांसद और जिला पंचायत अध्यक्ष को जिम्मेदार ठहराते हुए सवाल उठाया— 👉 “यूपी में विकास की बात होती है, पर यहाँ विकास आखिर कहाँ है?”
🖊️ रिपोर्ट – एन. साहनी