
थाना प्रभारी हर्षवर्धन की अध्यक्षता में समाधान दिवस, फरियादियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण

कुशीनगर। कोतवाली पड़रौना थाने पर शनिवार को थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें भूमि विवाद, पारिवारिक झगड़े, दबंगई की शिकायतें और राजस्व संबंधी मामले प्रमुख रहे।
थाना प्रभारी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर मौजूद राजस्व और पुलिस अधिकारियों की मदद से कई मामलों का तत्काल निस्तारण कराया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि हर पीड़ित को न्याय मिले और लोगों को भटकना न पड़े।
समाधान दिवस के दौरान दर्जनों शिकायती प्रार्थना पत्र आए, जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही समाधान हो गया। शेष मामलों को प्राथमिकता के आधार पर राजस्व विभाग और पुलिस टीम को सौंपा गया।
थाना प्रभारी ने अधिकारियों व कर्मियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का निष्पक्ष और पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रिपोर्ट – गोलू मद्देशिया