पिपरा कपूर की लापता किशोरी का शव मिला, दो संदिग्ध हिरासत में

हाटा (जगदीश सिंह ) कुशीनगर
पिपरा कपूर गांव से दो दिन पूर्व लापता हुई 17 वर्षीय किशोरी का शव शनिवार को देवरिया जनपद के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र स्थित नहर में अर्धनग्न अवस्था में मिला। परिजनों की तहरीर पर हाटा कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। शनिवार को शव मिलने की सूचना पर हाटा पुलिस मौके पर पहुंची और पहचान कराई। परिजनों ने शव की पुष्टि पीड़िता के रूप में की।
मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पैनल से पोस्टमार्टम कराया और वीडियोग्राफी के बीच जरूरी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं। वहीं, पीड़िता के परिजनों ने दो व्यक्तियों पर संदेह जताया है, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर निवेश कटियार ने बताया कि,11 जुलाई को हाटा कोतवाली में एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग नातिन के लापता होने की सूचना दी गई थी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू की गई थी। 12 जुलाई को देवरिया जनपद में एक युवती का शव मिलने की जानकारी हुई, जिसकी पहचान लापता किशोरी के रूप में हुई। मामले में आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल घटनास्थल पर शांति व्यवस्था कायम है और पुलिस अग्रिम जांच में जुटी हुई है।

Related Post

Leave a Comment