हाटा (जगदीश सिंह)
कुशीनगर
दो दिन पूर्व लापता हुई पिपरा कपूर की 17 वर्षीय किशोरी का शव शनिवार को देवरिया जिले के रामपुर कारखाना क्षेत्र में अर्धनग्न अवस्था में मिला। शव की शिनाख्त के बाद हाटा कोतवाली पुलिस ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद गांव के दर्जनों लोग देर रात कोतवाली पहुंचकर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
मिली जानकारी के अनुसार, पिपरा कपूर वार्ड नं. 3 निवासी विश्राम शर्मा की पोती अमृता (17) गुरुवार को घर से खेत मे पानी लेकर गई थी। लौटने के बाद वह घर में किसी से बातचीत किए बिना गायब हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार को परिजनों ने हाटा कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी थी।
शनिवार को देवरिया के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला। सूचना पर पहुंची हाटा पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जबकि गांव के दर्जनों लोग रात में हाटा कोतवाली पहुंचकर नाराजगी जताई और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों का कहना था कि यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई करती, तो किशोरी की जान बच सकती थी। वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिपरा कपूर निवासी एक युवक सैफ को हिरासत में लेकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

