कुशीनगर में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन सक्रिय — डीएम और एसपी ने दिए कड़े निर्देश

कुशीनगर। 24 जून 2025
कलेक्ट्रेट सभागार कुशीनगर में बुधवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए ठोस रणनीति तैयार की गई और जिम्मेदार अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान प्रदेश एवं जनपद स्तर पर सड़क हादसों के आंकड़ों की गहन समीक्षा की गई। आंकड़ों से यह स्पष्ट हुआ कि अधिकांश दुर्घटनाएं तेज गति, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और लापरवाही के कारण होती हैं। इस पर रोक लगाने के लिए जागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाने के निर्देश जारी किए गए।

ब्लैक स्पॉट्स होंगे चिह्नित, सुधार कार्य को मिलेगी प्राथमिकता
राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर हो रही दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए जनपद में ब्लैक स्पॉट्स को चिह्नित कर वहां सुरक्षा उपाय तेज करने के आदेश दिए गए। सड़क संकेतक, अंडरपास और फुटओवर ब्रिज जैसी आवश्यक सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर विकसित की जाएंगी।

तीन या अधिक मृतकों वाली घटनाएं होंगी विशेष निगरानी में
बैठक में उन गंभीर घटनाओं पर विशेष जोर दिया गया जिनमें एक साथ तीन या अधिक मौतें हुईं। ऐसे मामलों में तेज रफ्तार, गलत दिशा में वाहन चलाना और नशे की स्थिति में ड्राइविंग प्रमुख वजह पाए गए। एसपी कुशीनगर ने ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई, क्षेत्रीय निगरानी और नियमित चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया।

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्त रुख
बैठक में हेलमेट व सीट बेल्ट न पहनने, मोबाइल के उपयोग और तीन सवारी चलाने जैसे उल्लंघनों की समीक्षा हुई। एसपी ने इन पर कठोर चालानी कार्रवाई और नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित कराने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया।

जनता से अपील – नियमों का करें पालन
प्रशासन ने संयुक्त रूप से जनता से अपील की कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा को लेकर सजग रहें। बैठक में यह भी तय किया गया कि सभी संबंधित विभाग उत्तर प्रदेश शासन के सड़क सुरक्षा लक्ष्य को हासिल करने हेतु समन्वय से कार्य करेंगे।

— संवाददाता
के.एन. साहनी, कुशीनगर

Related Post

Leave a Comment