अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजकीय महाविद्यालय में कार्यक्रम

छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों ने किया सामूहिक योगाभ्यास, योग प्रशिक्षकों ने दिया प्रशिक्षण

हाटा (जगदीश सिंह )
कुशीनगर
राजकीय महाविद्यालय ढाढा बुजुर्ग में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. चैतन्य कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन से की।
योग प्रशिक्षक पवन कुमार प्रजापति और हरिकेश बहादुर ने प्रतिभागियों को ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन और प्राणायाम का अभ्यास कराया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ. दुर्गेश कुमार त्रिपाठी ने भी योग प्रशिक्षण में सहयोग किया। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय कुमार राय ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अभिषेक कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया। प्राचार्य डॉ. चैतन्य कुमार ने कहा कि योग शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक शांति और आध्यात्मिक विकास का आधार है। उन्होंने इसे जीवनशैली का अभिन्न अंग बताया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और प्राध्यापक शामिल हुए। सभी ने ‘योग के लिए एकजुट’ थीम पर सामूहिक योगाभ्यास किया। समापन पर प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

Related Post

Leave a Comment