





शास्त्री नगर और सुकरौली में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास, वरिष्ठ नागरिकों से लेकर स्कूली बच्चों तक ने लिया हिस्सा
हाटा (जगदीश सिंह), कुशीनगर।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कुशीनगर जनपद के सुकरौली नगर पंचायत क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर योग के महत्व को जन-जन तक पहुँचाया गया। शास्त्री नगर वार्ड संख्या 12 स्थित आर.आर. सनबीम विद्यालय में सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के वरिष्ठ नागरिकों, स्कूली बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व स्थानीय सभासद अर्जुन पटेल और भाजपा पदाधिकारी राजकुमार पटेल ने किया। सुबह 6:30 बजे सूर्य नमस्कार और प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। प्रशिक्षित योग साधकों ने प्रतिभागियों को अनुलोम-विलोम, कपालभाति, ताड़ासन, भुजंगासन और वज्रासन का अभ्यास कराया तथा योग के नियमित अभ्यास से होने वाले शारीरिक और मानसिक लाभों की जानकारी दी।
सभासद अर्जुन पटेल ने योग को भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर बताते हुए इसे संयमित और स्वस्थ जीवन का मूल आधार बताया। वहीं भाजपा नेता राजकुमार पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने पर गर्व व्यक्त किया।
इसी क्रम में सुकरौली नगर पंचायत कार्यालय परिसर स्थित नवनिर्मित पार्क में भी योग दिवस के अवसर पर विशेष योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें नगर पंचायत अध्यक्ष राजनेति कश्यप, अधिशासी अधिकारी सर्वेश श्रीवास्तव समेत सभी अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित हुए। योग प्रशिक्षक के निर्देशन में सभी ने योगासन, प्राणायाम और ध्यान की क्रियाएं कीं तथा योग को नियमित जीवनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया।
अध्यक्ष राजनेति कश्यप ने कहा कि योग भारत की प्राचीन विरासत है, जो अब वैश्विक मंच पर स्थापित हो चुका है। योग शारीरिक ही नहीं, मानसिक और आत्मिक शांति भी प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि नागरिकों के स्वास्थ्य लाभ के लिए ही इस पार्क का निर्माण कराया गया है। अधिशासी अधिकारी सर्वेश श्रीवास्तव ने बताया कि स्वच्छ, हरित और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण के लिए नगर पंचायत प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को जलपान वितरित किया गया। दोनों कार्यक्रमों में क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी कर योग दिवस को सफल बनाया।