मोदी से योग्य सुब्रमण्यम स्वामी: डॉ. सम्पूर्णानंद गांधी


डॉक्टर सुब्रमण्डयम स्वामी

मोदी से योग्य सुब्रमण्यम स्वामी: डॉ. सम्पूर्णानंद गांधी

पूर्वांचल गाँधी डॉक्टर संपूर्णानन्द मल्ल

सर्वोच्च न्यायालय, लोकसभा अध्यक्ष व गृहमंत्री को भेजी चिट्ठी

लखनऊ। शांतिवन शोध पुस्तकालय से 26 अगस्त 2025 को समाजसेवी व पूर्वांचल गांधी कहे जाने वाले डॉ. सम्पूर्णानंद मल्ल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने और भाजपा नेता व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी को प्रधानमंत्री बनाए जाने की माँग की है।

डॉ. गांधी ने अपने पत्र में लिखा कि “आजादी किसी गिफ्ट का परिणाम नहीं, बल्कि शहीदों की कुर्बानी का फल है। यह हिंदू-मुस्लिम एकता से मिली, नफरत से नहीं।”

मोदी सरकार पर गंभीर आरोप

डॉ. गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में नफरत, अंधविश्वास, पाखंड, बेरोजगारी, महंगाई, सांप्रदायिक हिंसा, गुजरात नरसंहार और मणिपुर हिंसा जैसी घटनाएँ देश को पीछे धकेल रही हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने “भारत की समृद्धि और पब्लिक सेक्टर की कमर तोड़ दी है।”

संवैधानिक प्रक्रिया का हवाला

डॉ. गांधी ने यह भी लिखा कि “यह कहना कि प्रधानमंत्री को हटाया नहीं जा सकता, असंवैधानिक है। नरेंद्र मोदी को जनता ने केवल सांसद चुना है, प्रधानमंत्री नहीं। संसद में बहुमत दल चाहे तो उन्हें बदल सकता है।”

गांधी-भगत सिंह-अंबेडकर-कलाम की विरासत बचाने की अपील

पत्र में उन्होंने गांधी के स्वराज, भगत सिंह के समाजवाद, अंबेडकर के संविधान और अब्दुल कलाम के विज्ञानवाद को बचाने की आवश्यकता बताई।
उनका मानना है कि देश की मौजूदा स्थिति में सुब्रमण्यम स्वामी और राहुल गांधी ही ऐसे चेहरे हैं, जिन पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भरोसा किया जा सकता है।

“भारत मंदिर-मदिरालय का मुल्क बना”

डॉ. गांधी ने लिखा कि “देश को मंदिर-मदिरालय का मुल्क बना दिया गया है। जीवन की ज़रूरी चीज़ों — आटा, चावल, दाल, तेल, चीनी, दूध, दवा, पानी, शिक्षा और चिकित्सा — सब पर टैक्स लगाकर जनता को परेशान किया जा रहा है।”

राष्ट्रपति से अपील

अपने पत्र के अंत में उन्होंने कहा कि “बिना वक्त गंवाए विश्व विख्यात अर्थशास्त्री सुब्रमण्यम स्वामी को प्रधानमंत्री बनाया जाए।”

यह पत्र सर्वोच्च न्यायालय, लोकसभा अध्यक्ष, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को भी भेजा गया है।


📌 रिपोर्ट – के. एन. साहनी, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)


Related Post

Leave a Comment