कसया–पडरौना मार्ग पर कल्याण ज्वेलर्स का ग्रैंड लॉन्च 27 अगस्त को


कसया–पडरौना मार्ग पर कल्याण ज्वेलर्स का ग्रैंड लॉन्च 27 अगस्त को

जिलाधिकारी एवं पुलिस करेंगे शिरकत

जिले में मिलेगा स्वर्ण, हीरा, प्लेटिनम और चांदी के आभूषणों का भव्य संग्रह

कुशीनगर। जिले के लोगों के लिए 27 अगस्त 2025 एक ऐतिहासिक दिन बनने जा रहा है। कसया–पडरौना रोड, छावनी स्थित कल्याण ज्वेलर्स का भव्य शोरूम अपने आकर्षक और आधुनिक अंदाज में ग्राहकों के लिए खुलने जा रहा है।

इस शुभ अवसर पर जिले के जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर (IAS) और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा (IPS) बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर शामिल होंगे।

प्रॉपराइटर अजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में नई पहचान

कल्याण ज्वेलर्स के इस शोरूम का संचालन जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी अजय कुमार गुप्ता करेंगे। उनके साथ परिवार की सक्रिय भूमिका भी रहेगी। कार्यक्रम की मेज़बानी कंचन-अजय कुमार गुप्ता, शांति देवी, अक्षत जायसवाल, अर्पित जायसवाल एवं परिवार द्वारा की जाएगी।

आभूषण प्रेमियों के लिए यह शोरूम किसी तोहफे से कम नहीं होगा। यहां गोल्ड, डायमंड, अनकट, पोल्की, प्लेटिनम और सिल्वर ज्वेलरी का विशाल संग्रह प्रदर्शित होगा। ग्राहकों को पारंपरिक डिजाइनों से लेकर आधुनिक फैशन ट्रेंड तक सब कुछ एक ही छत के नीचे मिलेगा।

कल्याण ज्वेलर्स का यह नया शोरूम न केवल जिले की आभूषण बाजार को नई पहचान देगा बल्कि ग्राहकों को क्वालिटी, ट्रस्ट और आधुनिकता का बेहतरीन अनुभव भी कराएगा।

पता – प्लॉट नं. 2151, कसया रोड, छावनी, पडरौना, कुशीनगर-274304
📞 संपर्क – 9918319111


के एन साहनी

Related Post

Leave a Comment