भाई-बहन के रिश्ते की मिसाल: विनोद सिंह और चित्रा त्रिपाठी की आत्मीय भेंट

कुशीनगर। रिश्तों की सच्ची गर्माहट और आत्मीयता का एक सुंदर उदाहरण उस समय देखने को मिला, जब कुशीनगर के युवा समाजसेवी एवं करणी सेना के जिलाध्यक्ष श्री विनोद सिंह राजपूत की मुलाकात ABP NEWS की टॉप और वरिष्ठ एंकर चित्रा त्रिपाठी से एक मांगलिक कार्यक्रम में हुई।
विनोद सिंह, जो चित्रा त्रिपाठी को अपनी बड़ी बहन मानते हैं, ने बताया कि उनसे मिलना उनके लिए सिर्फ एक मुलाकात नहीं, बल्कि अपने परिवार के सदस्य से मिलने जैसा सुखद क्षण होता है।
इस अवसर पर विनोद सिंह ने पूज्यनीय माता जी के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया और कहा, “मां का आशीर्वाद और बहन का स्नेह — जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है।”
दोनों के बीच भाई-बहन का यह रिश्ता समय के साथ और भी प्रगाढ़ हो गया है, जिसमें सम्मान, अपनापन और अटूट विश्वास की गहरी डोर बंधी है।
रिपोर्ट – के. एन. साहनी