
कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र का मामला – 24 मार्च 2025 को घर छोड़ भागे संदीप शर्मा, पत्नी ने पुलिस अधीक्षक से की लोकेशन ट्रेस और कार्रवाई की मांग

- प्रेम विवाह से परिवार तक: 2018 में प्रेम विवाह कर संदीप और काजल ने साथ जीवन की शुरुआत की, दो छोटे बेटे भी हैं।
- अचानक छोड़ा परिवार: 24 मार्च 2025 को संदीप दूसरी महिला के साथ घर छोड़ भाग गए, परिवार बेसहारा हो गया।
- न्याय की गुहार: काजल ने एसपी से पति की तलाश कराकर परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।
खबर विस्तार से:
कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र से मानव संवेदनाओं को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। ग्राम सिसवा गोपाल निवासी संदीप शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा ने वर्ष 2018 में सलेमपुर रामपुर बुजुर्ग, देवरिया की काजल शर्मा से प्रेम विवाह कर जीवन की नई शुरुआत की थी। परिवार में दो मासूम बेटे हैं, बड़ा मात्र छह वर्ष का और छोटा तीन वर्ष का है।
काजल शर्मा का कहना है कि 24 मार्च 2025 को संदीप अचानक एक निजी कंपनी में काम करने वाली दूसरी महिला के साथ घर छोड़कर भाग गया। तब से वह अपने दोनों बच्चों को बड़ी मुश्किल से पाल रही है। काजल की आंखों में आंसू और चेहरे पर गहरी चिंता की लकीरें साफ झलकती हैं।
“मेरे छोटे-छोटे बच्चे पिता की राह ताकते हैं, मैं चाहती हूं कि पुलिस मेरे पति को ढूंढे और मुझे न्याय मिले,” काजल ने प्रार्थना पत्र में लिखा।
काजल ने पुलिस अधीक्षक कुशीनगर से संदीप शर्मा का मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर उसे बरामद करने और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। गांव के लोगों में भी इस घटना को लेकर सहानुभूति है और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
